Monday 9 February 2015

पंक्तियां योगेश कुमार यदुवंशी-I

(1)इश्क वो खेल नही दोस्तो
जिसे छोटे दिल वाले खैले....
रूह तक काँप जाती है
सदमे सहते-सहते ...!!

(2)कमजोर पड गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लूक
या फिर कही और रिश्ते मजबूत हो गये..!!

(3)इतनी सिददत से भी ना चाहना किसी इंशान को
गहराई मे जाने वाले अकसर डूब जाया करते है..!!

(4)सब छोड रहे है मुझे अपना बनाकर
ऐ जिन्दगी तु किस इंतजार मे है
जा तुझे भी इजाजत है ...!!

(5)मेरी हालत देखकर मोहब्बत भी शर्मिन्दा है
ये सख्स जो सब कुछ गवाँ चुका आज भी जिन्दा है..!!

(6)किसी ने मुझसे पूछा के तुम बुझे-बुझे से क्यो रहते हो
मैने मुस्कुरा के कहा-
अगर जलता रहता तो कब का खाक हो चुका होता..!!

(7)सब कुछ लुटा दिया तेरे इश्क मे "मोहसिन"
कमबख्त एक अश्क ही है जो खत्म नही होते...!!

(8)वो अश्क बनकर मेरी चश्म-ए-तर मे रहता है
अजीब सख्स है जो पानी के घर मे रहता है...!!

(9)बरबादियो का जायजा लेने के वास्ते
वो पूछ लेता था मेरा हाल कभी-कभी.....!!

(10)मेरे जैसा इस जमाने मे कोई रहता भी हो
जो खुद ही अपने हाल पे "हँसता" भी हो "रोता" भी हो..!!

पंक्तियां योगेश कुमार यदुवंशी-2


(1)तुझ से मोहब्बत तेरी औकात से बढ कर की थी
अब नफरत की बारी है तो सोंच तेरा क्या होगा...!!

(2)जब हम नही होंगे तो वफा कौन करेगा
ये हक मोहब्बत का अदा कौन करेगा...!!
या रब मेरे दुश्मन को रखना तु सलामत
वरना मेरे लिए मरने के दुआ कौन करेगा...!!

(3)कितनी झूठी है मोहब्बत की कसमे
देखो ना तुम भी जिन्दा हो मै भी जिन्दा हुँ... !!

(4)कोई नही आया है तेरे बाद मेरी जिन्दगी मे
मगर एक मौत ही है जिसका मै वादा नही करता...!!

(5)मगन था मै सब्जी मे नुक्स निकालने मे
और कोई खुदा से सूखी रोटी के लिए शुक्र मना रहा था...!!

(6)मुझे मालूम था के तुम मेरे हो नही सकते
मगर देखो मुझे फिर भी मोहब्बत हो गयी तुमसे....!!

(7)वो हमसे कहते है कि बदल गये हो तुम
उनसे जाकर कह दो
के टूटे पत्तो के रंग अकसर बदल ही जाते है..!!

(8)जबसे मुझे ये यकीन हो गया
के ऊपर वाला मेरे साथ है
मैने इस बात की परवाह करना छोड दिया
के कौन-कौन मेरे खिलाफ है ।।

(9)कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती हैं कई दर्द बयां,
हर बात को रोकर ही बताना जरूरी तो नहीं ......!!

(10)जिन राहो पे एक उमर तेरे साथ चला हुँ
अरसा हुआ वो रास्ते सुनसान बहुत है....!!
मिल जाओ कभी लौट के फिर आऊँ शायद
कमजोर हुँ मै राह मे तुफान बहुत है....!!
एक तुम ही नही मेरी जुदाई से परेशान
हम भी तो तेरी चाह मे विरान बहत है....!!
इस तर्क-ए-वफा पे मै उसे कैसे भुला दुँ
मुझ पर उस सख्स के अहसान बहुत है....!!
भर आऐ ना आँखे तो मै एक बात बताऊँ
अब दुनिया से जुदा होने के मेरे अरमान बहुत है...!!

(11)महोब्बत के रिश्तों के ये धागे कितने कच्चे हैं,
हम को अकेला ही रहने दो हम अकेले ही अच्छे हैं ||

(12)हादसे इंसान के संग, मसखरी करने लगे
लफ़्ज़ क़ागज़ पर उतर, जादूगरी करने लगे....
क़ामयाबी जिसने पाई, उनके घर तो बस गये
जिनके दिल टूटे वो आशिक़, शायरी करने लगे....!!

(13)अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते
हो तो अब मत करना,
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ मगर 'फ़िज़ूल'
बिल्कुल नहीं...!!

(14)वो हैरान है मैरे सब्र पर तो कह दो उसे......
जो आँसू दामन पर नही गिरते
वो दिल मे गिरा करते है...!!!

(15)बात मुक्कदर पे आकर रूक गयी है वरना....
कोई कसर तो ना छोडी थी तुझे चाहने मे....!!!

(16)मै कोशिश तो बहुत करता हुँ उसको जान लूं.....
लेकिन वो मिलने पर बड़ी कारीगरी से बात करता है ।

(17)अब उसे न सोचू तो जिस्म टूटने लगता है.......
एक वक़्त गुजरा है
उसके नाम का नशा करते~करते...!!


पंक्तियां योगेश कुमार यदुवंशी-3
1.हम थे तुम थे दर्मिया थी मोहब्ब्त क्या हसीन दौर था ...
ये वक्त कुछ और है खु्दा कसम वो वक्त कुछ और था !!!!




2.ज़िन्दगी अब बाज़ आ, मुझे सोने दे सकून से ।
तेरी ठोकरें मेरी क़ब्र की, मिट्टी ले जा रही हैं ।।


3.वहशत सी होने लगी है इस सफ़र से अब ।
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले ।।


4.ठिठुरती ठंड में फुठपाथ पर कुछ ग़रीब मर गये ।
सरकार सच कहती है, ग़रीबी कम हो रही है मुल्क में ।।
5.एक उम्र.. जो तेरे बग़ैर गुज़ार आया हूँ ।
यूँ लगता है.. एक उम्र हार आया हूँ ।।


6.इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं..!!


7.मेरे अपने सपने सपनो से लहर हो गये,


इक पल मे उठे इक पल मे ढेर हो गये,,
अपनो को छोड गेरोँ के साथ गेर हो गये,
मेरे अपने अल्फाज हि अब जहर हो गये,,
जिन्दगी थे यादोँ के वो पल कभी
वो पल ही जिन्दगी के लिए कहर हो गये,


8.तू जो चाहे तो मुझे फिर आजमा कर देख ले ,
फिर बना दे और चाहे फिर मिटा कर देख ले ।
आज भी बहता है मेरे दिल में दरिया आग का
तू जो चाहे तो मुझे सीने से लगा कर देख ले ।
ये वहम न कर कि तूने तोड डाला है मुझे,
अब न बिखरूँगा फलक से गिरा कर देख ले ।
नादाँ था तो बह गया था तेरे अश्कों में कभी,
अब न डूबुँगा तू चाहे सैलाब ला कर देख ले।
कतरा कतरा तेजाब सा आँखों से मैं ने पिया ,
अब न रोऊँगा कभी चाहे रुला कर देख ले।।


9.जो मिला था कल वो आज छूट गया
कमजोर रहा होगा कि रिश्ता टूट गया।
कुछ हमें न आया सलीका निभाने का
कुछ रूठना था रब तो लो रूठ गया।।


10.बडी शिद्दत से तलाशता हूँ, मगर आसमा में कोई शजर नहीं मिलता।
वही चेहरे वही लोग भी हैं , मगर मुझे कहीं मेरा शहर नहीं मिलता।
बेइंतहा हैं इमारतें बडी बडी, मगर मेरा वो छोटा सा घर नही मिलता।
थक गया हूँ परिन्दे सा उडते ,खत्म हो जाए ऐसा सफर नहीं मिलता।।


11.तुम्हारे पास न था कुछ हार जाने के लिए।
बस जिंदगी ही थी साथ गुजार पाने के लिए।
उम्र के उस दरिया से तुम जो पार आए हो।
उस उम्र को नहीं मुझे ही तुम हार आए हो।।

No comments:

Post a Comment